गैस नहीं मिलने से रोड जाम
बरही. मंगलवार को कुकिंग गैस नहीं मिलने से उपभोक्ताओं ने गया रोड जाम कर दिया. सड़क जाम थोड़ी ही देर रही. पुलिस के पहुंचने के बाद जाम हटा लिया गया. उपभोक्ताओं ने गैस नहीं मिलने की शिकायत की. क्या कहना है एजेंसी का : भारत गैस एजेंसी के संचालक उमेश कुमार ने बताया कि रविवार […]
बरही. मंगलवार को कुकिंग गैस नहीं मिलने से उपभोक्ताओं ने गया रोड जाम कर दिया. सड़क जाम थोड़ी ही देर रही. पुलिस के पहुंचने के बाद जाम हटा लिया गया. उपभोक्ताओं ने गैस नहीं मिलने की शिकायत की. क्या कहना है एजेंसी का : भारत गैस एजेंसी के संचालक उमेश कुमार ने बताया कि रविवार को 306 सिलिंडर आया था. जो उसी दिन वितरित कर दिया गया. रविवार को प्लांट बंद रहने के कारण व सोमवार को हुदहुद चक्रवात के कारण गैस नहीं आया. बुधवार को गैस आयेगा तो उपभोक्ताओं को दिया जायेगा. गैस की आपूर्ति कनेक्शन की तुलना में कम हो रहीा है. कुल 5606 उपभोक्ता हैं. जुलाई में 3485, अगस्त में 2908, सितंबर 3290 व अक्तूबर में (13 अक्तूबर तक) केवल 1320 सिलेंडर गैस का आवंटन प्राप्त हुआ है. कम आवंटन के चलते सभी उपभोक्ताओं को संतुष्ट करना संभव नहीं है. कालाबाजारी का आरोप : एजेंसी के संचालक उमेश कुमार ने एसडीओ व सीओ को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में लिखा है कि कई उपभोक्ता गैस का उठाव करने के बाद उसका घरेलू उपयोग नहीं कर उसे ऊंचे दाम पर होटलों व ठेला दुकानों में संचालकों के पास बेचते हैं. इस काला बाजारी के कारण भी वास्तविक उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ती है. इस पर सीओ ने जांच कराने की बात कही.
