जनता को भाजपा पर आस्था : मनीष जायसवाल

14हैज10 में- भाजपा नेता मनीष जायसवाल व अन्य. कटकमसांडी. कटकमदाग के भाजयुमो कार्यकर्ताओं की बैठक कटकदाग पंचायत भवन में मंगलवार को हुई. मुख्य अतिथि भाजपा नेता मनीष जायसवाल व राजकुमार लाल थे. मनीष जायसवाल ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें 90 प्रतिशत लोग निष्ठावान हंै. जनता को भाजपा पर आस्था है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:50 AM

14हैज10 में- भाजपा नेता मनीष जायसवाल व अन्य. कटकमसांडी. कटकमदाग के भाजयुमो कार्यकर्ताओं की बैठक कटकदाग पंचायत भवन में मंगलवार को हुई. मुख्य अतिथि भाजपा नेता मनीष जायसवाल व राजकुमार लाल थे. मनीष जायसवाल ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें 90 प्रतिशत लोग निष्ठावान हंै. जनता को भाजपा पर आस्था है. जनता के हर सुख-दुख में हम साथ हैं. संगठन को मजबूत करें. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार लाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार साहू, विकास सिन्हा, मीडिया प्रभारी अजय राणा, हुलास प्रसाद कुशवाहा, राजेंद्र ठाकुर, लखन गोप, उमेश कुमार, अमित कुमार ओझा, कविंद्र यादव, रामस्वरूप पांडेय समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version