….जुआरियों व शराबियों के अड्डे बंद करायें
कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कई गांवों में जुए के अड्डे चल रहे हैं. सुबह, शाम गांव के हर चौक चौराहे पर जुआरियों की टोली जमी रहती है. इससे क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ रही है. जुआ खेलने के लिए स्थानीय चोर सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. साथ ही […]
कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कई गांवों में जुए के अड्डे चल रहे हैं. सुबह, शाम गांव के हर चौक चौराहे पर जुआरियों की टोली जमी रहती है. इससे क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ रही है. जुआ खेलने के लिए स्थानीय चोर सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. साथ ही जुआरी शराब का भी इस्तेमाल करते है. इससे तनाव की आशंका बनी रहती है. कटकमसांडी और पेलावल पुलिस जुआरियों के अड्डों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इससे चोर- उचक्कों का हौसला बुलंद है. ग्रामीणों ने इन जुआरियों के अड्डों को प्रशासन से जल्द बंद कराने की मांग की है. शराब पर पाबंदी लगाने की बात कही है.