… शिलाडीह आंगनबाड़ी केंद्र में मात्र तीन बच्चे पाये
15बीकेटी1में- शिलाडीह कोड 125 आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद बच्चे व सेविका.बरकट्ठा. बरकट्ठा एवं प्रखंड क्षेत्र में चल रही आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति में आज तक कोई सुधार नहीं आया है. तमाम सरकारी दावों के बावजूद केंद्रों की स्थिति और बदतर हो गयी है. इसका उदाहरण प्रखंड के ग्राम शिलाडीह टांड़ 125 कोड केंद्र एवं शिलाडीह […]
15बीकेटी1में- शिलाडीह कोड 125 आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद बच्चे व सेविका.बरकट्ठा. बरकट्ठा एवं प्रखंड क्षेत्र में चल रही आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति में आज तक कोई सुधार नहीं आया है. तमाम सरकारी दावों के बावजूद केंद्रों की स्थिति और बदतर हो गयी है. इसका उदाहरण प्रखंड के ग्राम शिलाडीह टांड़ 125 कोड केंद्र एवं शिलाडीह शिव मंदिर मध्य टोला आंगनबाड़ी केंद्र में देखने को मिली. वार्ड सदस्य राजकुमार गिरी 12.20 बजे शिलाडीह टांड़ केंद्र पहुंचे. इस दरम्यान केंद्र में मात्र तीन बच्चे खेलते नजर आये. सेविका इसरत परवीन जनप्रतिनिधि को देख कर बगल में स्थिति अपने मकान से एक बच्चे को गोद में लेकर केंद्र पहुंची. कुछ देर बाद सहायिका मंजू देवी भी केंद्र में पहुंची. सेविका इसरत परवीन ने बताया कि पिछले पांच माह से पोषाहार नहीं मिल रहा है. रेडी टू बीट के पैकेट खाकर बच्चे बीमार हो जा रहे हैं. पोषाहार नहीं मिलने के कारण बच्चे केंद्र में नहीं पहुंच रहे हैं. वहीं शिलाडीह मध्य टोला केंद्र दिन के 12.30 बजे बंद पाये गये. प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति एक जैसी है. पर्यवेक्षिका केंद्र निरीक्षण करने समय पर नहीं पहुंची. जिससे आंगनबाड़ी महज दिखावा बन कर रह गया है. २