ट्रैफिक बूथ पर एसपी, खुद संभाली कमान
हजारीबाग. डिस्ट्रक्टि बोर्ड चौक स्थित ट्रैफिक बूथ पर एसपी मनोज कौशिक ने यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. डेढ़ घंटा तक एसपी ट्रैफिक बूथ पर रहे. वहां से गुजरने वाले दोपहिया वाहनों की एसपी खुद जांच पड़ताल की. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया व चारपहिया वाहन संचालकों पर जुर्माना लगाया गया. बुधवार को वाहनों […]
हजारीबाग. डिस्ट्रक्टि बोर्ड चौक स्थित ट्रैफिक बूथ पर एसपी मनोज कौशिक ने यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. डेढ़ घंटा तक एसपी ट्रैफिक बूथ पर रहे. वहां से गुजरने वाले दोपहिया वाहनों की एसपी खुद जांच पड़ताल की. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया व चारपहिया वाहन संचालकों पर जुर्माना लगाया गया. बुधवार को वाहनों से चार हजार रुपये जुर्माना राशि का रसीद काटी गयी. एसपी ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवाले दोपहिया वाहन के कई चालकों को हिदायत देकर छोड़ा गया. दोपहिया वाहन पर ट्रिपल लोड चलने वाले लोगों को रोक कर यातायात नियम का पालन करने का निर्देश दिया. दोबारा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई करने का हिदायत दिया. ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की कागजात, रजिस्ट्रेशन का कागजात समेत अन्य कागजात को लेकर चलना वाहन संचालकों का जरूरी है. बिना हेलमेट चलने वाले दोपहिया वाहन सवारियों को हेलमेट पहनने का निर्देश दिया गया. प्राइवेट बस स्टैंड के निकट सड़क पर लगने वाली गाडि़यों को यातायात पुलिस ने हटवाया. सड़क पर खड़ी बस, टेंपू व छोटे वाहनों पर जुर्माना लगाया गया. ट्रैफिक इंचार्ज रामाशंकर मिश्रा ने कहा कि नया व पुराना बस स्टैंड के निकट सड़क पर लगने वाले वाहनों पर भारी जुर्माना लगाया जायेगा. वाहन संचालकों को सड़क पर बस नहीं खड़ा करने की हिदायत की है.२