हेडलाइन…योगेंद्र को रिमांड पर लेगा सीआइडी
फ्लैग़…सीआइडी के एडीजी एसएन प्रधान ने इत्तिला दी हजारीबाग. पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव को रिमांड पर लेने की तैयारी सीआइडी ने पूरी कर ली. 20 अक्तूबर को पूर्व मंत्री के जमानत याचिका पर सुनवाई के पहले सीआइडी कोर्ट में डायरी प्रस्तुत करेगी. इसकी भी तैयारी सीआइडी ने कर ली है. सीआइडी के एडीजी एसएन […]
फ्लैग़…सीआइडी के एडीजी एसएन प्रधान ने इत्तिला दी हजारीबाग. पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव को रिमांड पर लेने की तैयारी सीआइडी ने पूरी कर ली. 20 अक्तूबर को पूर्व मंत्री के जमानत याचिका पर सुनवाई के पहले सीआइडी कोर्ट में डायरी प्रस्तुत करेगी. इसकी भी तैयारी सीआइडी ने कर ली है. सीआइडी के एडीजी एसएन प्रधान ने कहा कि पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव को 17 अक्तूबर तक रिमांड पर लिया जायेगा. रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ में जो बातें सामने आयेंगी, उसी पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव को दिल्ली क्राइम ब्रांच और सीआइडी की टीम संयुक्त रूप से चार अक्तूबर को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के पहले 26 सितंबर को योगेंद्र साव की ओर से अग्रिम जमानत के लिए हजारीबाग न्यायालय में अरजी दी गयी थी. अरजी पर अगली बहस आठ अक्तूबर निर्धारित थी. लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही पूर्व मंत्री को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया था. आठ अक्तूबर को सीआइडी ने पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव को हजारीबाग न्यायालय में प्रस्तुत किया. जहां से उसे एक दिन के लिए जेल भेज दिया गया. नौ अक्तूबर को पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव समेत इस कांड के अन्य आरोपियों को कोर्ट में पेशी दिलाया गया. इसी दिन पूर्व कृषि मंत्री के जमानत अरजी पर भी स्२ाुनवाई हुई. कोर्ट ने कांड दैनिकी प्रस्तुत करने के साथ अगली सुनवाई 20 अक्तूबर को निर्धारित किया. 22 अक्तूबर को पेशी के लिए कोर्ट लाया जायेगा. २