धवैया में दिवा-रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

18हैज9में- मुख्य अतिथि के साथ खिलाड़ी.हजारीबाग. सदर प्रखंड के गुरहेत पंचायत अंतर्गत संत ग्राबियल उच्च विद्यालय धवैया फुटबॉल मैदान में धवैया भूतपूर्व छात्र समिति द्वारा तीन दिवसीय दिवा-रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि सदर प्रमुख जीवनारायण रविदास तथा विशिष्ट अतिथि रविकांत सिंह उर्फ गोविंद सिंह ने फुटबॉल में किक मार कर मैच का शुभारंभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:02 PM

18हैज9में- मुख्य अतिथि के साथ खिलाड़ी.हजारीबाग. सदर प्रखंड के गुरहेत पंचायत अंतर्गत संत ग्राबियल उच्च विद्यालय धवैया फुटबॉल मैदान में धवैया भूतपूर्व छात्र समिति द्वारा तीन दिवसीय दिवा-रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि सदर प्रमुख जीवनारायण रविदास तथा विशिष्ट अतिथि रविकांत सिंह उर्फ गोविंद सिंह ने फुटबॉल में किक मार कर मैच का शुभारंभ किया. पहला उदघाटन मैच लारा बनाम कंजिया टीम के बीच खेला गया. जिसमें कंजिया 1-0 से विजय रहा. वहीं दूसरा मैच धवैया स्कूल बनाम चोरहेता के बीच खेला गया. जिसमें चोरहेता 1-0 से विजय रही. मैच के पूर्व धवैया की स्कूली छात्राओं ने अतिथि का भव्य स्वागत कर रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया. फाइनल मैच रविवार को खेला जायेगा. इस अवसर पर बहेरी मुखिया रामाकांत उर्फ मुन्ना सिंह, ब्रदर इब्राहम, प्रधानाध्यापक सह कोषाध्यक्ष ब्रदर एडवड लुगुन, भूतपूर्व छात्र समिति सह ग्रामीण विकास केंद्र के सचिव सहदेव राम, सह सचिव नरेश रजक, अबोध राम, संतोष यादव, पवन कुजूर, कालीचरण, जॉन नाग, अलफ्रेड नाग, मनोज गोप, पप्पू राम, कृष्णा राम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version