बीएड कॉलेज में जेपी को याद किया
हजारीबाग़ सरकारी बीएड कॉलेज मंे जयप्रकाश नारायण,सरसैयद अहमद खान,पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और महानायक अमिताभ बच्चन की जयंती मनायी गयी. प्राचार्य केएन दुबे ने कहा कि जेपी का संबंध हजारीबाग से रहा है. उन्होंने डॉ कलाम और सर सैयद को आधुनिक भारत का अगुवा बताया. उन्होंने अमिताभ बच्चन को सदी का श्रेष्ठ कलाकार बताया. […]
हजारीबाग़ सरकारी बीएड कॉलेज मंे जयप्रकाश नारायण,सरसैयद अहमद खान,पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और महानायक अमिताभ बच्चन की जयंती मनायी गयी. प्राचार्य केएन दुबे ने कहा कि जेपी का संबंध हजारीबाग से रहा है. उन्होंने डॉ कलाम और सर सैयद को आधुनिक भारत का अगुवा बताया. उन्होंने अमिताभ बच्चन को सदी का श्रेष्ठ कलाकार बताया. संचालन अंकिता नारायण और सुकुल रजवार ने किया. मौके पर व्याख्याता मनोज कुमार,रीता कुमारी, ज्योतिन कुशवाहा,आफताब हुसैन,शंकर दुबे उपस्थित थे. प्रिया,ब्यूटी,बबीता,संदीप और कुंदन ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया.