भाजपा कटकमदाग मंडल की बैठक
हजारीबाग. भाजपा कटकमदाग मंडल की बैठक बानादाग उवि में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष इंद्रनारायण कुशवाहा ने की. इसमें जिला अध्यक्ष टुनू गोप,विधानसभा प्रभारी विमल महतो उपस्थित थे. बैठक में बानादाग प्रखंड को तीन जोन में बांट कर कार्यकर्ता सम्मेलन करने का निर्णय लिया. 21 अक्तूबर को सांसद जयंत सिन्हा के प्रखंड दौरे को लेकर चर्चा […]
हजारीबाग. भाजपा कटकमदाग मंडल की बैठक बानादाग उवि में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष इंद्रनारायण कुशवाहा ने की. इसमें जिला अध्यक्ष टुनू गोप,विधानसभा प्रभारी विमल महतो उपस्थित थे. बैठक में बानादाग प्रखंड को तीन जोन में बांट कर कार्यकर्ता सम्मेलन करने का निर्णय लिया. 21 अक्तूबर को सांसद जयंत सिन्हा के प्रखंड दौरे को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में सदानंद ओझा,राजेंद्र ठाकु र, विशुन राणा,सुरेश साव,नरेश यादव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.