सार्वजनिक चापानल पर कब्जा करने की शिकायत
दारू. प्रखंड के पुनाई गांव में सार्वजनिक चापानल को चहारदीवारी के अंदर कर लेने संबंधी शिकायत कारू भुइयां ने दारू बीडीओ से की है. उन्होंने आवेदन में बताया कि कि उक्त चापानल को गांव के ही चुटारी भुइयां ने चहारदीवारी के अंदर कर लिया है. जिससे अन्य लोगों को पानी पीने में काफी तकलीफ हो […]
दारू. प्रखंड के पुनाई गांव में सार्वजनिक चापानल को चहारदीवारी के अंदर कर लेने संबंधी शिकायत कारू भुइयां ने दारू बीडीओ से की है. उन्होंने आवेदन में बताया कि कि उक्त चापानल को गांव के ही चुटारी भुइयां ने चहारदीवारी के अंदर कर लिया है. जिससे अन्य लोगों को पानी पीने में काफी तकलीफ हो रही है. दारू बीडीओ रामरतन वर्णवाल ने कहा कि मामले की जांच होगी. चापानल पर कब्जा करनेवाले के खिलाफ कार्रवाई होगी.