जनता का साथ मिला तो बरही का विकास देखने लायक होगा : साबी

18 हैज 80 में- कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लेने जाती साबी देवी.चौपारण. प्रखंड के साहू भवन में आजसू की चुनावी बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी मो हेलाल अख्तर ने व संचालन बालेश्वर साहू ने किया. आजसू के केंद्रीय महासचिव सह बरही विधानसभा प्रभारी साबी देवी ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियांे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:02 PM

18 हैज 80 में- कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लेने जाती साबी देवी.चौपारण. प्रखंड के साहू भवन में आजसू की चुनावी बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी मो हेलाल अख्तर ने व संचालन बालेश्वर साहू ने किया. आजसू के केंद्रीय महासचिव सह बरही विधानसभा प्रभारी साबी देवी ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियांे के कथनी और करनी से बरही की जनता ऊब चुकी है. आने वाले विधानसभा चुनाव में इन दोनों पार्टियों का बरही में सफाया होना तय है. जनता ने आजसू का साथ दिया तो बरही का विकास देखने लायक होगा. आजसू के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने को कहा. बैठक में केंद्रीय सदस्य फोलटेन खान, अरुण कुमार साहू, मुखिया तुलसी साव, रेवाली पासवान, मुनीरउद्दीन अंसारी, जमीरउद्दीन अंसारी, प्रवीण सिंह, गणपत भगत, प्रेम पासवान, कपिलदेव सिंह, लक्ष्मी नायक, महेंद्र साव, बीरबल साव, दिलेश्वर साव, रामसेवक दांगी, राकेश साव, रीना देवी, राखी सिंह, परशुराम साव आदि शामिल थे.