थाना प्रभारी ने जुआरियों को खदेड़ा
कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना प्रभारी जेके आजाद ने क्षेत्र में चल रहे जुआ के अड्डा पर से जुआरियों को खदेड़ दिया. जुआरियों को जुआ नहीं खेलने की हिदायत दी. ज्ञात हो कि प्रभात खबर में खबर छपी थी कि कटकमसांडी क्षेत्र में जुआ धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस ने इसी के आधार पर छापामारी अभियान […]
कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना प्रभारी जेके आजाद ने क्षेत्र में चल रहे जुआ के अड्डा पर से जुआरियों को खदेड़ दिया. जुआरियों को जुआ नहीं खेलने की हिदायत दी. ज्ञात हो कि प्रभात खबर में खबर छपी थी कि कटकमसांडी क्षेत्र में जुआ धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस ने इसी के आधार पर छापामारी अभियान चलाया. थाना प्रभारी ने शराब पर भी पाबंदी लगा दी. चौक-चौराहों पर देर रात तक अड्डे बाजी नहीं करने की चेतावनी दी है. पेट्रोलिंग भी तेज कर दिया गया है.