बकाये राशि के शीघ्र भुगतान की मांग
बड़कागांव. आंगनबाड़ी सेविका संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता कुमारी मालती व संचालन रेखा कुमारी ने किया. सेविकाओं ने मांग किया है कि चार माह का बकाया राशि अतिशीघ्र भुगतान किया जाये. रेडी-टू-इट सामग्री को आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुंचाया जाये या परिवहन भत्ता दिया जाये. सभी सेविकाओं ने निर्णय लिया कि बकाया भुगतान नहीं मिलने पर […]
बड़कागांव. आंगनबाड़ी सेविका संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता कुमारी मालती व संचालन रेखा कुमारी ने किया. सेविकाओं ने मांग किया है कि चार माह का बकाया राशि अतिशीघ्र भुगतान किया जाये. रेडी-टू-इट सामग्री को आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुंचाया जाये या परिवहन भत्ता दिया जाये. सभी सेविकाओं ने निर्णय लिया कि बकाया भुगतान नहीं मिलने पर नवंबर माह से पूरे पोषाहार को बंद करा दिया जायेगा. मौके पर पुष्पा कुमारी, अफरोजा खातून, कुमकुम देवी, सरस्वती देवी, जयंती रानी कुशवाहा, अनीता कुशवाहा, सुप्रिया मेहता, क्रांति कुमारी उपस्थित थी.