भाजपा शासन से जनता उब चुकी है : बटेश्वर
बरकट्ठा. पर्यटन स्थल सूर्यकंुड बरकट्ठा में जदयू का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को हुआ. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष छोटी राणा व संचालन दीपक सिंह ने किया. प्रदेश महासचिव बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि जनता की मांग पर मैं चुनाव मैदान में आया हूं. भाजपा की वर्षों की शासन से बरकट्ठा की जनता अब उब […]
बरकट्ठा. पर्यटन स्थल सूर्यकंुड बरकट्ठा में जदयू का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को हुआ. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष छोटी राणा व संचालन दीपक सिंह ने किया. प्रदेश महासचिव बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि जनता की मांग पर मैं चुनाव मैदान में आया हूं. भाजपा की वर्षों की शासन से बरकट्ठा की जनता अब उब चुकी है. विधानसभा क्षेत्र के विकास व पिछड़ेपन के लिए वर्तमान एवं पूर्व विधायक जिम्मेवार हंै. जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन पटेल ने कार्यकर्ताओं से बूथ कमेटी बनाने एवं चुनाव की तैयारी में तन-मन-धन से लग जाने का आह्वान किया. इस मौके पर प्रधान महासचिव अर्जुन कुमार मेहता, महिला मोरचा अध्यक्ष शकुंतला सिंह, अल्पसंख्यक मोरचा अध्यक्ष मनीरउद्दीन अंसारी, आदिवासी मोरचा जिलाध्यक्ष जॉन पीटर, जयनारायण मेहता, रंजना सिन्हा, बबीता सिंह, मधु सिंह, संतोष सिंह, हरि लाल मांझी, भोला मंडल, कृष्णा सिंह, शहादत अंसारी, सफीक अंसारी, रणधीर मेहता आदि उपस्थित थे.