लीड…लातेहार पुलिस मुकेश साव को रिमांड पर लेगी
झारखंड बचाओ आंदोलन संगठन के सरगना है मुुकेश सावहजारीबाग. झारखंड बचाओ आंदोलन संगठन के सरगना मुकेश साव को रिमांड पर लेने के लिए लातेहार जिले की बालूमाथ पुलिस ने न्यायालय में आवेदन दिया है. आवेदन बालूमाथ थाना कांड संख्या 71/14 मामले की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेने को लेकर दिया है. मुकेश साव […]
झारखंड बचाओ आंदोलन संगठन के सरगना है मुुकेश सावहजारीबाग. झारखंड बचाओ आंदोलन संगठन के सरगना मुकेश साव को रिमांड पर लेने के लिए लातेहार जिले की बालूमाथ पुलिस ने न्यायालय में आवेदन दिया है. आवेदन बालूमाथ थाना कांड संख्या 71/14 मामले की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेने को लेकर दिया है. मुकेश साव उर्फ प्रभात जेपी केंद्रीय कारा में बंद है. उस पर ईंट व्यवसायी संतोष साव का अपहरण कर हत्या करने का आरोप है. इस मामले में वह जेल में बंद है. झारखंड बचाओ आंदोलन संगठन का सरगना होने का खुलासा लातेहार जेल में बंद मोहन साव ने पुलिस को दिये बयान में किया था. मुकेश साव पर केरेडारी में तीन मामले दर्ज है. मुकेश साव लालदेव सोनी, कृष्णा सिंह और शिव कुमार साव का अपहरण करने का मुख्य आरोपी है. केरेडारी थाना कांड संख्या 91/13 मामले में जेल में है. इस पर पांच मामले हजारीबाग और तीन लातेहार जिला के विभिन्न थानों में दर्ज है. पुलिस ने मुकेश को 16 सितंबर को गिरफ्तार किया था. बालूमाथ पुलिस झारखंड बचाओ आंदोलन संगठन के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेज चुकी है. इसमें मोहन साव, राजेंद्र उरांव, रेभन उरांव, कृष्णा साव समेत पांच लोग लातेहार जेल में बंद हैं. बालूमाथ थाना प्रभारी एके तिवारी ने कहा कि मुकेश साव को रिमांड पर लेकर लातेहार जिला के थाना में पूछताछ होगी.