टं्रासफारमर का उदघाटन
19 हैज 80 में- ट्रांसफारमर का उदघाटन करते मनोज यादव.चौपारण. प्रखंड के अलग-अलग गांवों में विद्युत ट्रांसफारमर का उदघाटन रविवार को पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने किया. अध्यक्षता बबलू खान ने किया. संचालन वीरेंद्र रजक ने किया. श्री यादव ने कहा कि ट्रांसफारमर लगने से अब लोगों की समस्या दूर होगी. श्री यादव ने […]
19 हैज 80 में- ट्रांसफारमर का उदघाटन करते मनोज यादव.चौपारण. प्रखंड के अलग-अलग गांवों में विद्युत ट्रांसफारमर का उदघाटन रविवार को पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने किया. अध्यक्षता बबलू खान ने किया. संचालन वीरेंद्र रजक ने किया. श्री यादव ने कहा कि ट्रांसफारमर लगने से अब लोगों की समस्या दूर होगी. श्री यादव ने केवला तथा हजारीधमना गांव में नये ट्रांसफारमर का उदघाटन कर रहे थे. मौके पर सलार खान, सफीक खान, पंसस सहदेव यादव, देवल यादव, मो असगर अंसारी, मजीद खान, विमल यादव, महेश यादव, सुखदेव यादव आदि मौजूद थे.