स्किल इंडिया के निर्माण में इग्नू की अहम भूमिका
हजारीबाग. स्किल इंडिया बनाने के सपने को पूरा करने में इग्नू के पाठयक्रमों की अहम भूमिका रहेगी. 217 कोर्स से इग्नू डिग्री देने के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट का काम कर रही है. उक्त बातें इग्नू में अध्ययरत संत कोलंबा कॉलेज के समन्वयक डॉ अयोध्या सिंह ने कही. वे केंद्र के नये सत्र के विद्यार्थियों को […]
हजारीबाग. स्किल इंडिया बनाने के सपने को पूरा करने में इग्नू के पाठयक्रमों की अहम भूमिका रहेगी. 217 कोर्स से इग्नू डिग्री देने के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट का काम कर रही है. उक्त बातें इग्नू में अध्ययरत संत कोलंबा कॉलेज के समन्वयक डॉ अयोध्या सिंह ने कही. वे केंद्र के नये सत्र के विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने विद्यार्थियों को इग्नू में अध्ययन एवं क्रेडिट पद्धति की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. काउंसेलिंग क्लासेस का अधिक से अधिक लाभ उठाने पर जोर दिया. डॉ जेएस शॉ ने कहा कि बेहतर परिणाम चाहते हैं तो अनुशासन एवं कठिन परिश्रम का रास्ता अपनायें. संचालन सहायक समन्वयक बालेश्वर यादव ने किया. कार्यक्रम को डॉ सीपी शर्मा, डॉ सोमर साहू, डॉ नर्मदेश्वर सिंह समेत कई शिक्षकों ने संबोधित किया. कार्यक्रम में डॉ निर्मल कुमार सिन्हा, डॉ एसके झा, डॉ उदय सिंह, मनीष श्रीवास्तव, डॉ संजय सिंह, डॉ गंगानाथ सिंह, डॉ चंदन कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ खेमलाल महतो, डॉ बालेश्वर सिंंह, डॉ विमल किशोर, डॉ सुरेंद्र, मनोज, अखिलेश कुमार, वाहिद, संजय कुमार, शंकर विश्वकर्मा, बैजनाथ आदि उपस्थित थे.
