ओके…योग की विद्या को अपने जीवन में उतारें
19हैज5 में- योग शिविर का उदघाटन करते डीइओ, प्रदीप प्रसाद व अन्य.हजारीबाग. झील परिसर में योग कक्षा की शुरुआत रविवार को डीइओ राजकुमार सिंह, समाजसेवी सह आजसू सदर विस प्रभारी प्रदीप प्रसाद, रवींद्र कुमार, पतंजलि योग समिति के प्रमंडलीय संरक्षक अजय जैन, जेपी जैन, बालेश्वर राम ने किया. डीइओ ने कहा कि पतंजलि योग समिति […]
19हैज5 में- योग शिविर का उदघाटन करते डीइओ, प्रदीप प्रसाद व अन्य.हजारीबाग. झील परिसर में योग कक्षा की शुरुआत रविवार को डीइओ राजकुमार सिंह, समाजसेवी सह आजसू सदर विस प्रभारी प्रदीप प्रसाद, रवींद्र कुमार, पतंजलि योग समिति के प्रमंडलीय संरक्षक अजय जैन, जेपी जैन, बालेश्वर राम ने किया. डीइओ ने कहा कि पतंजलि योग समिति द्वारा प्रारंभ की गयी योग आसन एवं प्राणायाम की विद्या को अपने जीवन में उतारे. इसका लाभ शहरवासी उठाये. आजसू नेता प्रदीप प्रसाद ने कहा कि यह योग शिविर नि:शुल्क है. योग लोगों के बेहद जरूरी है. मौके पर योग शिक्षक आरके आनंद, हजारीबाग युवा भारत के जिला प्रभारी सरोज मालाकार ने योग की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर सीताराम प्रसाद, मधुसुदन कुमार सिंह, जिला सचिव प्रवीण कुमार, अरविंद कुमार, विवेक कुमार, राहुल मालाकार, पंकज, चंदन, राजन, नंदलाल, सोहेल, कामेश्वर के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.