स्कॉउट गाइड का राज्य स्तरीय टेस्ट कैंप

19हैज1 में- कैंप में शामिल स्काउट गाइड. हजारीबाग. भारत स्काउट और गाइड प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग में राज्य स्तरीय टेस्ट कैंप का आयोजन हुआ. स्काउट के सभापति सरदार प्रीतम सिंह ने भाग लेकर स्काउट गाइडों को प्रोत्साहित किया. संचालन राज्य प्रशिक्षण आयुक्त विपिन कुमार ने किया. प्रतिभागियों को प्रात: 6.30 बजे पीटी कराया गया. सभी प्रतिभागियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:03 PM

19हैज1 में- कैंप में शामिल स्काउट गाइड. हजारीबाग. भारत स्काउट और गाइड प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग में राज्य स्तरीय टेस्ट कैंप का आयोजन हुआ. स्काउट के सभापति सरदार प्रीतम सिंह ने भाग लेकर स्काउट गाइडों को प्रोत्साहित किया. संचालन राज्य प्रशिक्षण आयुक्त विपिन कुमार ने किया. प्रतिभागियों को प्रात: 6.30 बजे पीटी कराया गया. सभी प्रतिभागियों का कैंप क्राफ्ट, हीच, पायोनियरिंग, लैसिंग, अनुमान लगाना, फस्टएड का टेस्ट हुआ. शिविर में मोनिका कर्मकार, सूरज कुमार, उज्ज्वल आयकत, विनय मोहन चौधरी, विकास कुमार, शगुप्ता परवीन, सोनू कुमार, मुकेश कुमार का सहयोग रहा. शिविर में संत जेवियर्स, अन्नदा, संत रोबर्ट, ग्रीण डॉट, यदुनाथ बालिका, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, रांची जिला से कार्मेल बालिका उवि, बोकारो जिला से कार्मेल स्कूल बोकारो सहित अन्य विद्यालय के स्काउट गाइड भाग लिये.

Next Article

Exit mobile version