फ्लैग…दीपावली को लेकर बाजार में चहल-पहल, खरीदारों की भीड़

19हैज7में- मूर्ति की खरीदारी करती महिलाएं.हेडलाइन…लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति 60 से 1200 रुपये मेंहजारीबाग. दीपावली करीब है. लोगों में उमंग है. लोग लक्ष्मी- गणेश की पूजा की तैयारी में भी जुट गये हैं. बाजार खरीदारों से भरा हुआ है. शहर के मेन रोड समेत अन्य मार्गों मंे कई फुटपाथ दुकान लगी हैं. मूर्ति, पटाखे, पूजा सामग्री, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:03 PM

19हैज7में- मूर्ति की खरीदारी करती महिलाएं.हेडलाइन…लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति 60 से 1200 रुपये मेंहजारीबाग. दीपावली करीब है. लोगों में उमंग है. लोग लक्ष्मी- गणेश की पूजा की तैयारी में भी जुट गये हैं. बाजार खरीदारों से भरा हुआ है. शहर के मेन रोड समेत अन्य मार्गों मंे कई फुटपाथ दुकान लगी हैं. मूर्ति, पटाखे, पूजा सामग्री, साज सज्जा के सामान बिक रहे हैं. बच्चे पटाखों की खूब खरीदारी कर रहे हैं. रंगोली बनाने, दीया सजाने के लिए सामान खरीद रहे हैं. बच्चों के बीच घरौंदा आकर्षण का केंद्र है. कुल्हा, चुकी और दीपावली विशेष खिलौनों को भी खरीददारी कर रहे हैं. महिलाएं दीपावली पकवान के साथ-साथ घरों की साज-सज्जा सामग्री भी जम कर खरीद रही हैं. धनतेरस बाजार भी तैयार है. सोना, चांदी, हीरा, मोती के जेवरों पर आकर्षक छूट दी जा रही है. उपभोक्ताओं को खींचने के लिए हर प्रतिष्ठान में ऑफर ही ऑफर है. इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें खरीदारों को भरे हुए हैं. टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान की बुकिंग करायी जा रही है. झंडा चौक व्यवसायी निरंजन जैन ने कहा कि सामान के दाम बढ़े हुए हैं. लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति 60 रुपये से 1200 रुपये तक, रंगोली 10 से 20 रुपया तक, शृंगार मोती 10 से 30 रुपये बिक रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version