खेल से अपना कैरियर बनाएं : अमित यादव

रतनपुर इचाक की टीम ने कंडादाग पदमा की टीम को 2-0 गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया20 इचाक 1 में खिलाडि़यांे को पुरस्कार देते विधायक अमित यादव व झामुमो नेता मनोहर राम.इचाक . भारतीय आदर्श क्लब धरमू में गांधी जयंती के मौके आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच के एन उवि मैदान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:03 PM

रतनपुर इचाक की टीम ने कंडादाग पदमा की टीम को 2-0 गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया20 इचाक 1 में खिलाडि़यांे को पुरस्कार देते विधायक अमित यादव व झामुमो नेता मनोहर राम.इचाक . भारतीय आदर्श क्लब धरमू में गांधी जयंती के मौके आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच के एन उवि मैदान में खेला गया. इसमें रतनपुर इचाक की टीम ने कंडादाग पदमा की टीम को 2-0 गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं बालिका वर्ग में छाविनी की टीम ने धरमू की बालिकाओं को 2-0 गोल से पराजित किया. मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव तथा विशिष्ट अतिथि झामुमो नेता मनोहर राम थे. विजेता टीम को ट्रैक शूट व मेडल तथा उपविजेता टीम को जर्सी व मेडल देकर सम्मानित किया गया. मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार कंडादाग के चंद्रदेव राम तथा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार रतनपुर के देवकुमार को दिया गया. रेफरी गोपाल राम, उदघोषक संदीप राम तथा आयोजक टीम को पुरस्कृत किया गया. विधायक ने कहा कि खेल को रुचि से खेलें. खेल का बेहतर प्रदर्शन कर अपना कै रियर बनाएं. तभी आपके खेल की सार्थकता है. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, बरकट्ठा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र पासवान,मुखिया इंद्रदेव प्रसाद मेहता,झमन रजक, मुखिया प्रतिनिधि राजेश राम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गांगेश्वर प्रसाद मेहता,लालजी राम, नवलेश कुमार,रामेश्वर मेहता, राजेश अग्रवाल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण यादव,राजेंद्र रवि, सुरेंद्र मेहता, धानेश्वर ठाकुर,तालेश्वर यादव, प्रकाश यादव, मनोज राम, राजू राम, जीतेंद्र राम,सुरेश समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version