चलकुशा में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट
चलकुशा. चौबे बेरवा मैदान मंे चौधरी क्लब की ओर एक दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ. इसमें ट्रिपल एक्स क्लब कोडरमा ने रेलवे क्लब मस्केडीह को 5-0 से हरा कर खताब पर कब्जा जमाया. मैच पांच-पांच ओवर का था. इसमें खिलाडि़यांे पर प्रतिबंध था कि छक्का नहीं मार सकते हैं. छक्का लगने पर आउट माना जाता […]
चलकुशा. चौबे बेरवा मैदान मंे चौधरी क्लब की ओर एक दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ. इसमें ट्रिपल एक्स क्लब कोडरमा ने रेलवे क्लब मस्केडीह को 5-0 से हरा कर खताब पर कब्जा जमाया. मैच पांच-पांच ओवर का था. इसमें खिलाडि़यांे पर प्रतिबंध था कि छक्का नहीं मार सकते हैं. छक्का लगने पर आउट माना जाता है. इसमें खिलाडि़यांे की संख्या आठ थी. इसमें 16 टीमों ने भाग लिया. खेल सुबह पांच बजे भोर तक चला. मुख्य अतिथि सपा नेता आलोक सिंह,उप प्रमुख भीखी सिंह ने खिलाडि़यांे का हौसला बढ़ाया. चलकु शा के खिलाड़ी मो सद्दाम उर्फ कारू को हैट्रिक चौका लगाने पर उप प्रमुख ने उन्हें सम्मानित किया.