किडजी में मम्मियों की रंगोली प्रतियोगिता

21हैज12 में- रंगोली प्रतियोगिता में शामिल मम्मियां.हजारीबाग. किड्जी विद्यालय में मम्मियों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. मम्मियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. जज के रूप में निर्देशिका विनीता अंकुर मौजूद थी. पुरस्कार पानेवालों में प्रथम आशीर्वाद (नवजीत), द्वितीय लवली (भूमि) और तृतीय रिमझिम (आदित्य पाठक) शामिल है. कार्यक्रम को सफल बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:04 PM

21हैज12 में- रंगोली प्रतियोगिता में शामिल मम्मियां.हजारीबाग. किड्जी विद्यालय में मम्मियों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. मम्मियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. जज के रूप में निर्देशिका विनीता अंकुर मौजूद थी. पुरस्कार पानेवालों में प्रथम आशीर्वाद (नवजीत), द्वितीय लवली (भूमि) और तृतीय रिमझिम (आदित्य पाठक) शामिल है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटर हेड अनामिका चंद्रा व सभी शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही.