एथलेटिक्स खेलकूद में ऋतिक को स्वर्ण पदक

21 हैज 11 में शिशु विद्या मंदिर के विजेता.हजारीबाग. गुमला में 27 वें प्रांतीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता हुई. इसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हार टोली के 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया. आयोजन विद्या विकास समिति रांची के तत्वावधान में किया गया. प्रतिभागियों के साथ शारीरिक शिक्षक उपेंद्र कुमार अग्रवाल,राजेश कुमार सिंह तथा राजकुमारी गये थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:04 PM

21 हैज 11 में शिशु विद्या मंदिर के विजेता.हजारीबाग. गुमला में 27 वें प्रांतीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता हुई. इसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हार टोली के 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया. आयोजन विद्या विकास समिति रांची के तत्वावधान में किया गया. प्रतिभागियों के साथ शारीरिक शिक्षक उपेंद्र कुमार अग्रवाल,राजेश कुमार सिंह तथा राजकुमारी गये थे. लंबी कूद में ऋतिक आनंद को र्स्वण पदक,त्रिकूद में रजत,100 मीटर दौड़ में रजत प्राप्त किया. इसी तरह गोला फेंक में जूही कुमारी सिंह को रजत,सतीश कुमार को चक्का फें क में रजत, आस्था को कांस्य, लंबी कूद में काजल को कांस्य तथा 300 मीटर की दौड़ में राज रोशन को कांस्य पदक मिला. स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त करनेवाले प्रतिभागी छह से 10 नवंबर को सीवान में आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद में भाग लेंगे. विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद, निदेशक जयनारायण पांडेय, सचिव बंशीधर रूखैयार, अध्यक्ष ब्रजमोहन केसरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए हौसला अफजाई की.

Next Article

Exit mobile version