मंत्री 23 को करेंगे योजनाओं का शिलान्यास
चुरचू. जल स्वच्छता एवं मद्य निषेध मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल 23 अक्तूबर को 12 गांव में विधायक मद से 10 लाख 21 हजार व कल्याण विभाग से जरबा कब्रिस्तान की चहारदीवारी का शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास के बाद इंदिरा, हेंदेगढ़ा, बासाडीह, दासोखाप, जरबा, खुटियाटांड़ गांव में कार्यकर्ताओं के साथ दौरा करेंगे. यह जानकारी झामुमो नेता देवकी […]
चुरचू. जल स्वच्छता एवं मद्य निषेध मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल 23 अक्तूबर को 12 गांव में विधायक मद से 10 लाख 21 हजार व कल्याण विभाग से जरबा कब्रिस्तान की चहारदीवारी का शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास के बाद इंदिरा, हेंदेगढ़ा, बासाडीह, दासोखाप, जरबा, खुटियाटांड़ गांव में कार्यकर्ताओं के साथ दौरा करेंगे. यह जानकारी झामुमो नेता देवकी महतो ने दी.