बच्चों ने चलाया सफाई अभियान
चौपारण. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिजन करमा के बच्चों ने सोमवार को सफाई अभियान चलाया. अभियान में प्रधाना यापक सुरेंद्र कुमार दास,ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष बनवारी राम, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामसेवक राणा,सुधीर तुरी,शिक्षक राम दास राम,विंदेश्वर जमादार,प्रमोद कुमार,देवंती देवी,विंदुल देवी सहित कई गांव के लोग शामिल थे. सफाई अभियान में शामिल बच्चों […]
चौपारण. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिजन करमा के बच्चों ने सोमवार को सफाई अभियान चलाया. अभियान में प्रधाना यापक सुरेंद्र कुमार दास,ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष बनवारी राम, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामसेवक राणा,सुधीर तुरी,शिक्षक राम दास राम,विंदेश्वर जमादार,प्रमोद कुमार,देवंती देवी,विंदुल देवी सहित कई गांव के लोग शामिल थे. सफाई अभियान में शामिल बच्चों ने गांव के सार्वजनिक स्थल की सफाई की.