देवी जागरण 30 को हजारीबाग में
हजारीबाग. भोजपुरी भजन गायिका देवी, कुमार बादल (इलाहाबाद), रवि शंकर शास्त्री, अंकुश राजा जैसे कलाकार 30 अक्तूबर को हजारीबाग आयेंगे. माता विंध्यावासिनी सेवा समिति हजारीबाग की ओर से भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया है. हजारीबाग स्टेडियम में 30 अक्तूबर को शाम सात बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. यह जानकारी आयोजन समिति के राकेश […]
हजारीबाग. भोजपुरी भजन गायिका देवी, कुमार बादल (इलाहाबाद), रवि शंकर शास्त्री, अंकुश राजा जैसे कलाकार 30 अक्तूबर को हजारीबाग आयेंगे. माता विंध्यावासिनी सेवा समिति हजारीबाग की ओर से भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया है. हजारीबाग स्टेडियम में 30 अक्तूबर को शाम सात बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. यह जानकारी आयोजन समिति के राकेश प्रसाद ने दी.