धनतेरस पर अजीम इलेक्ट्रॉनिक्स में खूब हुई खरीदारी
21हैज18 में- जानकारी देते संचालक मो अजीम.हजारीबाग. हजारीबाग बक्सपुरा मासीपीड़ी स्थित अजीम इलेक्ट्रॉनिक्स में धनतेरस पर ग्राहकों को कई विशेष ऑफर दिये गये. यह प्रतिष्ठान सेनसुई और कैल्विनेटर के अधिकृत विक्रेता हैं. धनतेरस के मौके पर फ्रिज की खरीद पर इंडक्शन चूल्हा, वाशिंग मशीन पर आयरन तथा 30 इंच से 55 इंच के एलइडी की […]
21हैज18 में- जानकारी देते संचालक मो अजीम.हजारीबाग. हजारीबाग बक्सपुरा मासीपीड़ी स्थित अजीम इलेक्ट्रॉनिक्स में धनतेरस पर ग्राहकों को कई विशेष ऑफर दिये गये. यह प्रतिष्ठान सेनसुई और कैल्विनेटर के अधिकृत विक्रेता हैं. धनतेरस के मौके पर फ्रिज की खरीद पर इंडक्शन चूल्हा, वाशिंग मशीन पर आयरन तथा 30 इंच से 55 इंच के एलइडी की खरीद पर होम थियेटर दिया गया. संचालक मो अजीम ने बताया कि यह शो रूम पिछले पांच वषार्ें से ग्राहकों को सेवा दे रही है. आज प्रतिष्ठान से हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, गिरिडीह तथा रामगढ़ के 70 से अधिक डीलर सीधे तौर से जुड़े हुए हंै. यहां पर सेनसुई टीवी, एलइडी, थ्रीडी सिनेमा 20 इंच से 55 इंच तक के सभी मॉडल और कैल्विनेटर के फ्रिज, वाशिंग मशीन के सभी मॉडल बेहतर रेंज में बेचे गये.