जतघघरा में दो गोला का आयोजन
बरकट्ठा. जतघघरा गांव में मंगलवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम दो गोला का आयोजन किया गया. उदघाटन झाविमो केंद्रीय सदस्य प्रो जानकी यादव ने किया. मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव तथा विशिष्ट अतिथि रामलखन कॉलेज के प्राचार्य बीएनपी वर्णवाल मौजूद थे. दो गोला कार्यक्रम का मुकाबला, विजेंद्र गिरि गोपालगंज और शिवनारायण यादव बक्सर के बीच […]
बरकट्ठा. जतघघरा गांव में मंगलवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम दो गोला का आयोजन किया गया. उदघाटन झाविमो केंद्रीय सदस्य प्रो जानकी यादव ने किया. मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव तथा विशिष्ट अतिथि रामलखन कॉलेज के प्राचार्य बीएनपी वर्णवाल मौजूद थे. दो गोला कार्यक्रम का मुकाबला, विजेंद्र गिरि गोपालगंज और शिवनारायण यादव बक्सर के बीच हुआ. जिसे देखने जतघघरा के अलावा आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष मथुरा यादव, सचिव दशरथ राणा, कोषाध्यक्ष केदार पासवान समेत समस्त ग्रामवासी शामिल थे.