प्रखंड साक्षरता कार्यालय में बैठक

इचाक. प्रखंड साक्षरता कार्यालय इचाक में शुक्रवार को प्रेरकों के साथ बीपीएम चंद्रधारी प्रसाद ने बैठक की. स्वच्छ गांव व स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक गांव के गलियों की सफाई करने की बात कही. छठ पूजा के मद्देनजर छठ घाट तथा छठ घाट जाने के रास्ते की सफाई ग्रामीणों के साथ मिल कर करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:03 PM

इचाक. प्रखंड साक्षरता कार्यालय इचाक में शुक्रवार को प्रेरकों के साथ बीपीएम चंद्रधारी प्रसाद ने बैठक की. स्वच्छ गांव व स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक गांव के गलियों की सफाई करने की बात कही. छठ पूजा के मद्देनजर छठ घाट तथा छठ घाट जाने के रास्ते की सफाई ग्रामीणों के साथ मिल कर करने को कहा. छठ पूजा संपन्न होने के बाद फिर से छठ घाट की सफाई करवाने, लोक शिक्षा केंद्र परिसर में सफाई करने को कहा. प्रधानमंत्री जन-धन योजना का लाभ लेने के लिए शिशिक्षुओं, नवसाक्षरों का खाता खुलवाने एवं इसका साप्ताहिक रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. मौके पर अजय पाठक, चिंतामनी प्रसाद, सीता राम मेहता, पुरुषोत्तम पांडेय, गीता देवी, अर्जुन शर्मा, बंशी ठाकुर, रामजय मेहता, रामदीप मेहता, सुरेंद्र मेहता के अलावा कई प्रेरक मौजूद थे.