बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग

हजारीबाग. कर्णपुरा अम्रपाली व पिपरवार कोल प्रोजेक्ट से बढ़ रहे प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग केरेडारी के प्रीतम सिंह ने प्रशासन से की है. कर्णपुरा कोल प्रभावित प्रदूषण प्रतिरोध समिति ने जिला प्रशासन को दिये पत्र में कहा है कि कर्णपुरा के अम्रपाली व पिपरवार कोल प्रोजेक्ट से ट्रक एवं हाइवा के माध्यम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:03 PM

हजारीबाग. कर्णपुरा अम्रपाली व पिपरवार कोल प्रोजेक्ट से बढ़ रहे प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग केरेडारी के प्रीतम सिंह ने प्रशासन से की है. कर्णपुरा कोल प्रभावित प्रदूषण प्रतिरोध समिति ने जिला प्रशासन को दिये पत्र में कहा है कि कर्णपुरा के अम्रपाली व पिपरवार कोल प्रोजेक्ट से ट्रक एवं हाइवा के माध्यम से हो रही कोयले की ढुलाई के कारण क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ रहा है. इस पर तत्काल रोक लगायी जाये. पत्र के आलोक में अनुमंडल दंडाधिकारी सदर ने जिला खनन पदाधिकारी, जीएम अम्रपाली, पिपरवार कोल परियोजना एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.