विष्णुगढ़ के हर गांव में शुद्ध पानी पहुंचाना लक्ष्य

सात माइल पर ग्रामीण जलापूर्ति योजना का मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने शिलान्यास किया24हैज50 में- संबोधित करते मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल. विष्णुगढ़. मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने शुक्रवार को सात माइल चौक पर विष्णुगढ़ ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया. यह कार्य सात करोड़ 65 लाख की लागत से होगा. इससे पूर्व सात माइल चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:03 PM

सात माइल पर ग्रामीण जलापूर्ति योजना का मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने शिलान्यास किया24हैज50 में- संबोधित करते मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल. विष्णुगढ़. मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने शुक्रवार को सात माइल चौक पर विष्णुगढ़ ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया. यह कार्य सात करोड़ 65 लाख की लागत से होगा. इससे पूर्व सात माइल चौक पर बने 20 लाख की लागत से धर्मशाला का उदघाटन किया. मंत्री ने कहा कि विष्णुगढ़ के प्रत्येक गांवों में शुद्ध पानी पहुंचाना मेरा लक्ष्य है. हम हजारीबाग जिले के रहनेवाले हैं. वहां भी पानी कोनार डैम से दिया जायेगा. कम समय में मांडू विधानसभा को सिंचने का काम किया हूं. विधायक मद की राशि को सबसे अधिक खर्च विष्णुगढ़ में किया. प्रखंड अध्यक्ष गुरु प्रसाद साव ने कहा कि धर्मशाला बनने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी. दूर-दराज से लोग बस पकड़ने आते थे. उन्हें काफी परेशानी होती थी. प्रखंड सचिव शंभु यादव ने कहा कि स्व टेकलाल महतो का सपना उनके पुत्र जयप्रकाश भाई पटेल पूरा कर रहे हैं. उनका सपना था कि प्रखंड के लोगों को शुद्ध पानी मिले. मौके पर जिला उपाध्यक्ष टेकोचंद महतो, प्रमुख उमा देवी, प्यारी राम, महादेव मंडल, हीरामन महतो, जुठी साव, त्रिवेणी प्रसाद, रामेश्वर राय, राकेश कुमार, महेश् साव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version