बड़कागांव के खिलाड़ी भी अपने देश का नाम रोशन करें : शिवलाल
25बीजी1- खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते शिवलाल महतो. बड़कागांव. प्रखंड स्थित चोपदार बलिया कब्रिस्तान ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू किया गया. इसका उदघाटन झाविमो के केंद्रीय किसान मोरचा अध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी शिवलाल महतो ने बल्ला चला कर किया. मैच शुरू होने से पहले श्री महतो ने कहा कि भारत भी चीन से कम नहीं […]
25बीजी1- खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते शिवलाल महतो. बड़कागांव. प्रखंड स्थित चोपदार बलिया कब्रिस्तान ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू किया गया. इसका उदघाटन झाविमो के केंद्रीय किसान मोरचा अध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी शिवलाल महतो ने बल्ला चला कर किया. मैच शुरू होने से पहले श्री महतो ने कहा कि भारत भी चीन से कम नहीं है. भारत के ग्रामीण खिलाडि़यों को सरकार प्रोत्साहन देगी तो ये प्रतिभा भी अंतरराष्ट्रीय पहचान बनायेगी. जिस प्रकार धोनी ने अपने देश का नाम रोशन किया उसी प्रकार बड़कागांव के खिलाड़ी भी अपने देश का नाम रोशन करें. मौके पर आयोजक राजेश यादव, संजली खान, मनीष पांडेय, उपेंद्र यादव, रासीद खान, बबलू कुमार वर्मा, कौलेश्वर महतो, नागेश्वर यादव, धर्मनाथ महतो, रामसागर महतो, मो अली रजा, जुगेश्वर प्रसाद दांगी समेत अन्य उपस्थित थे. उदघाटन मैच बड़कागांव के न्यू स्टार टीम एवं गोसाई बलिया के बीच खेला गया. समाचार लिखे जाने तक मैच जारी था.