बूथ कमेटी को मजबूत करें : साबी देवी
25 हैज 81 कार्यकर्ताओं के साथ साबी देवीचौपारण. प्रखंड के आजसू कार्यालय में कार्यकर्ताओं की चुनावी बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी मो हेलाल अख्तर व संचालन बालेश्वर साहू ने किया. बरही विस क्षेत्र प्रभारी साबी देवी ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बूथ जीतने की जरूरत है. इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ कमेटी […]
25 हैज 81 कार्यकर्ताओं के साथ साबी देवीचौपारण. प्रखंड के आजसू कार्यालय में कार्यकर्ताओं की चुनावी बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी मो हेलाल अख्तर व संचालन बालेश्वर साहू ने किया. बरही विस क्षेत्र प्रभारी साबी देवी ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बूथ जीतने की जरूरत है. इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ कमेटी को मजबूत करने की सलाह दी. इस अवसर पर कई लोग आजसू में शामिल हुए. बैठक में केंद्रीय सदस्य फोलटेन खान,मुकुंद साव,रेवाली पासवान, मुखिया तुलसी साव, रेवा शंकर साव आदि शामिल थे.