लीड…सरसों लदा ट्रक अगवा

अपराधियों ने चालक को करियातपुर में छोड़ाचौपारण. थाना क्षेत्र के हथिया बाबा के पास से लूटेरों ने एक ट्रक को चालक सहित अगवा कर लिया. घटना 22 अक्तूबर के रात की है. ट्रक संख्या (यूपी 62टी/ 2534) बनारस से 21 अक्तूबर को सरसों लेकर कोलकाता के लिए चला था. इसी बीच ट्रक दनुआ घाटी पहुंचने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:03 PM

अपराधियों ने चालक को करियातपुर में छोड़ाचौपारण. थाना क्षेत्र के हथिया बाबा के पास से लूटेरों ने एक ट्रक को चालक सहित अगवा कर लिया. घटना 22 अक्तूबर के रात की है. ट्रक संख्या (यूपी 62टी/ 2534) बनारस से 21 अक्तूबर को सरसों लेकर कोलकाता के लिए चला था. इसी बीच ट्रक दनुआ घाटी पहुंचने वाला था. एक 10 चक्का गाड़ी से पीछा कर लुटेरों ने उसे हथिया बाबा के पास ही अगवा कर लिया. इस संबंध में चालक संतोष कुमार भारद्वाज यूपी ने थाना में आवेदन दिया है.क्या है मामला : संतोष ने दिये आवेदन में कहा है कि जैसे वह हथिया बाबा के पास पहुंचा कि ओवरटेक कर लुटेरों ने गाड़ी को रुकवाया. एक-एक कर आठ लुटेरे गाड़ी पर सवार हो गये. उन लोगों के पास एक बोलेरो गाड़ी भी थी. गाड़ी पर चढ़ने के बाद संतोष का मुंह बांध कर लुटेरे उसे अपनी बोलेरो में बैठा लिया. फिर उसे नहीं मालूम की लुटेरे उसे कहां ले गये. लुटेरों ने जब उसे करियातपुर में छोड़ कर भाग गये तब वह किसी तरह से मुंह पर बंधे कपड़े को खोला. सुनसान जगह से किसी तरह वह करियातपुर गांव पहुंचा. इसकी व्यथा गांववालों को सुनाया. फिर मोबाइल के माध्यम से गाड़ी के मालिक से बात की. उसके बाद 25 अक्तूबर को चौपारण थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.आरोपी से पूछताछहजारीबाग. सरसों लदा ट्रक अगवा मामले के एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है. आरोपी से पूछताछ मुफस्सिल थाना में की जा रही है. एसपी अखिलेश झा स्वयं पकड़े गये आरोपी से पूछताछ की. आरोपी को पकड़ कर बरही इंस्पेक्टर, चौपारण थाना प्रभारी सुरेश राम, बरही थाना प्रभारी अकील खान मुफस्सिल थाना लाये. अगवा ट्रक को कहां ले जाया गया, सरसो कहां रखा गया है इसकी जानकारी पुलिस पकड़े गये आरोपी से ले रही है. हालांकि आरोपी के पकड़े जाने की पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है. अगवा ट्रक अब तक बरामद नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version