विश्वकर्मा समाज ने आभार व्यक्त किया
26 हैज 80 बैठक में शामिल समाज के पदाधिकारी.चौपारण. प्रखंड के पांडेयबारा विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में चय प्रगणा विश्वकर्मा समाज की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष मिथलेश्वर प्रसाद राणा व संचालन राजेंद्र कुमार राणा, वीरेंद्र राणा ने किया. राज्य सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा पांडेयबारा विश्वकर्मा मंदिर के सौंदर्यीकरण करने की योजना […]
26 हैज 80 बैठक में शामिल समाज के पदाधिकारी.चौपारण. प्रखंड के पांडेयबारा विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में चय प्रगणा विश्वकर्मा समाज की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष मिथलेश्वर प्रसाद राणा व संचालन राजेंद्र कुमार राणा, वीरेंद्र राणा ने किया. राज्य सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा पांडेयबारा विश्वकर्मा मंदिर के सौंदर्यीकरण करने की योजना को पारित किया गया. झारखंड सरकार तथा विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है. पर्यटन विभाग योजन संख्या 92/2014,पत्रांक 46 द्वारा पारित आदेश के मुताबिक मंदिर का सौंदर्यीकरण के ,16688000 की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. सरकार ने प्रथम किस्त में 30 लाख का आंवटन विभाग को कर दिया है. बैठक में पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा ने कहा कि समाज के लोग अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करें. मौके पर विकास राणा,डोमन राणा,फौदी राणा,बिनोद कुमार विश्वकर्मा,मुखिया अनिल कुमार पांडेय,पंसस मो मोइनउद्दीन,भुनेश्वर यादव,अरुण राणा,सिकेंद्र राणा, उप प्रमुख सीताराम साहू,लखन राणा,मुकेश राणा, प्रभु राणा,उदय राणा आदि शामिल थे.