मारपीट के दो मामले दर्ज
कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना में रविवार को दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया. बाझा गांव के सत्यनारायण साव ने मारपीट का मामला दर्ज कराया है. इसमें गांव के रवि साव, महेंद्र साव, रूपन साव, बसंती देवी को आरोपी बनाया है. दूसरा आराभुसाई गांव की मनवा देवी (पति सुगन यादव) ने मारपीट का मामला दर्ज कराया है. […]
कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना में रविवार को दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया. बाझा गांव के सत्यनारायण साव ने मारपीट का मामला दर्ज कराया है. इसमें गांव के रवि साव, महेंद्र साव, रूपन साव, बसंती देवी को आरोपी बनाया है. दूसरा आराभुसाई गांव की मनवा देवी (पति सुगन यादव) ने मारपीट का मामला दर्ज कराया है. इसमें गांव के 11 लोगों को आरोपी बनाया है. इसमें युगल यादव, शकुंतला देवी, भागीरथ यादव, मंजु देवी, निर्मला देवी, उमा देवी, करमी कुमारी, चंचल कुमारी, संतोषी कुमारी, मिथलेश यादव, मुकेश यादव का नाम शामिल है. दोनों मामले की जांच कटकमसांडी पुलिस कर रही है.