गुरु आइएएस के चार अभ्यार्थी शिक्षक परीक्षा में सफल

26हैज14में- सफल अभ्यार्थी हजारीबाग. गुरुगोविंद सिंह रोड स्थित इलाहाबाद बैंक के पीछे गुरु आइएएस एकेडमी से उत्क्रमित हाई स्कूल परीक्षा में विभिन्न विषयों के छात्रों ने अंतिम रूप से सफलता प्राप्त की है. भारतीय इतिहास से बासुदेव ठाकुर, अभिषेक मुंडा, हिंदी साहित्य में संगीता रानी, उर्दू से एमडी सुभानी, अर्थशास्त्र से भानु, राजनीति शास्त्र से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:03 PM

26हैज14में- सफल अभ्यार्थी हजारीबाग. गुरुगोविंद सिंह रोड स्थित इलाहाबाद बैंक के पीछे गुरु आइएएस एकेडमी से उत्क्रमित हाई स्कूल परीक्षा में विभिन्न विषयों के छात्रों ने अंतिम रूप से सफलता प्राप्त की है. भारतीय इतिहास से बासुदेव ठाकुर, अभिषेक मुंडा, हिंदी साहित्य में संगीता रानी, उर्दू से एमडी सुभानी, अर्थशास्त्र से भानु, राजनीति शास्त्र से डॉ संतोष कुमार ने सफलता प्राप्त की है. कई अन्य छात्रों ने भी सफलता अर्जित की है. निदेशक राजेश कुमार गुरु ने इस सफलता पर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि हाई स्कूल के नये बैच के लिए इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, हिंदी साहित्य की कक्षाएं, टीजीटी और आनेवाली पीजीटी की कक्षाएं भी चल रही है. जेपीएससी और बीपीएससी की कक्षाएं और टेस्ट सीरीज प्रत्येक रविवार को चलायी जा रही है. पांच जेपीएससी मुख्य परीक्षा का एलएसडब्ल्यू, मानव शास्त्र और सामान्य अध्ययन का टेस्ट भी चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version