छठ को लेकर सफाई की

पवित्र छठ पूजा के त्योहार को लेकर बरही नवयुवक एकता संघ ने श्रमदान से रविवार को बरही चौक की साफ-सफाई का काम शुरू किया. रविवार को रोड की सफाई की गयी. सोमवार को पटना रोड व धनबाद रोड तथा मंगलवार को हजारीबाग रोड में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. अभियान में एकता संघ के अध्यक्ष राजेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 3:17 AM

पवित्र छठ पूजा के त्योहार को लेकर बरही नवयुवक एकता संघ ने श्रमदान से रविवार को बरही चौक की साफ-सफाई का काम शुरू किया. रविवार को रोड की सफाई की गयी. सोमवार को पटना रोड व धनबाद रोड तथा मंगलवार को हजारीबाग रोड में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा.

अभियान में एकता संघ के अध्यक्ष राजेश केसरी, सचिव रूपेश चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष विकास गुप्ता, संरक्षक पप्पू चंद्रवंशी व कपिल केसरी, मनोज केसरी, रूपेश सोनी, संजय केसरी, संजय पांडेय, श्याम सुंदर सोनी, मनोज सोनी, दीपक सोनी, अनिल केसरी, टिंकू सिंह, गुड्ड केसरी, उदय केसरी, पिंटू चंद्रवंशी, अजय गुप्ता, अनिल चंद्रवंशी, अरुण चंद्रवंशी, भोला चंद्रवंशी, कुनकुन सोनी, अमित सोनी, उमेश सोनी, संतोष सोनी, विनोद केसरी, पंकज केसरी, धीरज केसरी, मनोज उपाध्याय, शंकर गुप्ता, अनुज सोनी, विकास सोनी, रोहन कुमार, प्रिंस कुमार, राहुल, सुमित, रोहित ने
योगदान किया.
विद्युत सज्ज करने का निर्णय : नवयुवक एकता संघ हजारीबाग रोड स्थित बरही चौक से महावीर मंदिर तक साउंड व लाइट की व्यवस्था करेगा. साथ ही छठ व्रतियों के बीच 801 नारियल व 50 किलो दूध का
वितरण करेगा.

Next Article

Exit mobile version