दो बच्चे अगवा, 30 लाख रुपये फिरौती मांगी
इचाक (हजारीबाग). इचाक के बोंगा गांव के दो बच्चों शेखर कुमार (13) व बादल कुमार (11) का अपहरण कर लिया गया है. अपहर्ताओं ने परिजनों से 30 लाख रुपये फिरौती मांगी गयी है. लक्ष्मण प्रसाद मेहता का पुत्र शेखर संत स्टीफेन स्कूल हजारीबाग का छात्र है, जबकि किशोरी प्रसाद मेहता का पुत्र बादल बोंगा गांव […]
इचाक (हजारीबाग). इचाक के बोंगा गांव के दो बच्चों शेखर कुमार (13) व बादल कुमार (11) का अपहरण कर लिया गया है. अपहर्ताओं ने परिजनों से 30 लाख रुपये फिरौती मांगी गयी है. लक्ष्मण प्रसाद मेहता का पुत्र शेखर संत स्टीफेन स्कूल हजारीबाग का छात्र है, जबकि किशोरी प्रसाद मेहता का पुत्र बादल बोंगा गांव के ही विद्यालय में पढ़ता है. घटना सोमवार सुबह 7.30 बजे की है. तीन बच्चे नवोदय विद्यालय के पीछे कोनरा टांड़ में खेलने गये थे. चार लोग वहां पहुंचे और बच्चों को पकड़ लिया. मोहन प्रसाद मेहता का बेटा बंटी जोर-जोर से रोने लगा, तो अपहर्ताओं ने उसे छोड़ दिया और शेखर और बदल को गोद में उठा कर जंगल की ओर चले गये. इस बीच अपराधियों ने घरवालों को फोन कर 30 लाख रुपये लेकर चौपारण बुलाया है. थाना प्रभारी नवीन प्रसाद ने बताया कि छापामारी की जा रही है.