वैश्य समाज में राजनीतिक चेतना विकसित करने का निर्णय
हजारीबाग. जिला वैश्य समाज की बैठक बडम बाजार स्थित स्वर्णकार भवन में हुई. अध्यक्षता रामदुलार गुप्ता व मंच संचालन महेश प्रसाद साव ने कि या. बैठक में वैश्य समाज में राजनीतिक चेतना विकसित करने तथा समाज के सभी इकाइयांें को जिम्मेवार बनाने पर निर्णय लिया गया. इसके अलावा स्वच्छता अभियान को व्यापक बनाने, छठ घाटों […]
हजारीबाग. जिला वैश्य समाज की बैठक बडम बाजार स्थित स्वर्णकार भवन में हुई. अध्यक्षता रामदुलार गुप्ता व मंच संचालन महेश प्रसाद साव ने कि या. बैठक में वैश्य समाज में राजनीतिक चेतना विकसित करने तथा समाज के सभी इकाइयांें को जिम्मेवार बनाने पर निर्णय लिया गया. इसके अलावा स्वच्छता अभियान को व्यापक बनाने, छठ घाटों की साफ -सफाई करने तथा राजनीतिक सहभागी करने पर भी विचार किया गया. बैठक में समाज की मजबूती के लिए वर्णवाल समाज के सूरज वर्णवाल, महुदी वैश्य समाज के रामेश्वर प्रसाद गुप्ता,स्वर्णकार समाज से राजेंद्र लाल स्वर्णकार,मालाकार समाज से भोला भगत तथा जायसवाल समाज के ब्रजकिशोर जायसवाल ने विचार रखे. मौके पर वैश्य समाज के कई पदाधिकारी मौजूद थे. अगली बैठक दो नवंबर को शाम चार बजे लक्ष्मी सिनेमा जीटीसी के बगल में चौथे तल्ले पर होगी.
