चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक
27 हैज 80 बैठक में उपस्थित लोग.चौपारण. प्रखंड के ग्राम सिघरावां में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता मजिद खान व संचालन सलार खान ने किया. कार्यकर्ताओं ने बरही विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव को जीताने का संकल्प लिया. वीरेंद्र कुमार रजक ने कहा कि इस विधानसभा का विकास कांग्रेस ही कर […]
27 हैज 80 बैठक में उपस्थित लोग.चौपारण. प्रखंड के ग्राम सिघरावां में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता मजिद खान व संचालन सलार खान ने किया. कार्यकर्ताओं ने बरही विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव को जीताने का संकल्प लिया. वीरेंद्र कुमार रजक ने कहा कि इस विधानसभा का विकास कांग्रेस ही कर सकती है. दलितों का राजनीतिक परिक्षेत्र में कांग्रेस ने ही सम्मान बढ़ाया है. बबलू खान ने कहा कि जाति, धर्म व संप्रदाय से ऊपर उठ कर क्षेत्र का विकास करने वाली पार्टी कांग्रेस है. बैठक में मुनाब खान, राजेश चंद्रवंशी,संजीत चंद्रवंशी,सुरेंद्र यादव,मो असगर अंसारी,देवल यादव आदि मौजूद थे.