विभावि परिसर में सफाई अभियान चला

27हैज7 में- सफाई करते कुलपति व अन्य.हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय इतिहास विभाग की ओर से विभावि परिसर स्थित कला भवन के आसपास की झडि़यों, गाजर घास, बिखरे पड़े प्लास्टिक, गंदगी की सफाई की गयी. इसकी शुरुआत कुलपति प्रो गुरुदीप सिंह ने झाड़ू लगा कर किया. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ रखना उतना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:04 PM

27हैज7 में- सफाई करते कुलपति व अन्य.हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय इतिहास विभाग की ओर से विभावि परिसर स्थित कला भवन के आसपास की झडि़यों, गाजर घास, बिखरे पड़े प्लास्टिक, गंदगी की सफाई की गयी. इसकी शुरुआत कुलपति प्रो गुरुदीप सिंह ने झाड़ू लगा कर किया. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ रखना उतना ही जरूरी है, जितना शरीर को. विभागाध्यक्ष डॉ शीला टोपनो ने कहा कि विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के सहयोग से इस प्रकार का कार्य आगे भी विभाग करेगी. इस मौके पर डॉ शंभु दयाल सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ पीके प्रधान, वीर कुंअर सिंह, प्रतिकुलपति डॉ कुमार एस सिंह, डॉ एके मंडल, डॉ विमल रेवेन, डॉ बलवीर सिंह, डॉ पीसी राय, डॉ श्याम किशोर सिंह, डॉ जय गोविंद सिंह, डॉ शत्रुध्न पांडेय, हिंदी विभाग के डॉ धनेश्वर रजक, डॉ सामदेव सिंह सहित दर्जनों विद्यार्थियों ने कुदाल तथा सफाई उपकरण लेकर परिसर को स्वच्छ बनाने में मदद की.

Next Article

Exit mobile version