चहारदीवारी बनाने पर नाई समाज में हर्ष
हजारीबाग. कर्पूरी ठाकुर स्मारक के चारों ओर चहारदीवारी बनाये जाने पर नाई समाज ने हर्ष जताया है. चहारदीवारी विधायक सौरभ नारायण सिंह,नगर पार्षद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के प्रयास से बनाया गया है. नाई समाज ने जिला गृह रक्षावाहिनी संघ के अध्यक्ष श्यामसुंदर ठाकुर को चुने जाने पर खुशी जाहिर की है. हर्ष व्यक्त करनेवालों में अध्यक्ष […]
हजारीबाग. कर्पूरी ठाकुर स्मारक के चारों ओर चहारदीवारी बनाये जाने पर नाई समाज ने हर्ष जताया है. चहारदीवारी विधायक सौरभ नारायण सिंह,नगर पार्षद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के प्रयास से बनाया गया है. नाई समाज ने जिला गृह रक्षावाहिनी संघ के अध्यक्ष श्यामसुंदर ठाकुर को चुने जाने पर खुशी जाहिर की है. हर्ष व्यक्त करनेवालों में अध्यक्ष गोपाल ठाकुर, शंभु ठाकुर, मुकेश,रंजीत, दिलीप, पप्पू, विकास, रंजन, राजेश , हीरा,मोहन ठाकुर सहित समाज के लोग शामिल हैं. यह जानकारी शंभु ठाकुर ने दी.