कोयला लदा ट्रक पकड़ाया
बरकट्ठा. बरकट्ठा थाना पुलिस ने डेमोटांड़ हजारीबाग जानेवाले कोयला लदे ट्रक को डेहरी ले जाने के क्रम जब्त कर लिया. एसआइ भगवान सिंह ने बरकट्ठा थाना के समीप ट्रक नंबर (जेएच09टी/5114) को पकड़ा. ट्रक पर बोकारो से 30 टन स्टीम कोयला लाद कर मोरांगी डेमोटांड़ हजारीबाग ले जाया जा रहा था. गाड़ी मालिक एवं कोयला […]
बरकट्ठा. बरकट्ठा थाना पुलिस ने डेमोटांड़ हजारीबाग जानेवाले कोयला लदे ट्रक को डेहरी ले जाने के क्रम जब्त कर लिया. एसआइ भगवान सिंह ने बरकट्ठा थाना के समीप ट्रक नंबर (जेएच09टी/5114) को पकड़ा. ट्रक पर बोकारो से 30 टन स्टीम कोयला लाद कर मोरांगी डेमोटांड़ हजारीबाग ले जाया जा रहा था. गाड़ी मालिक एवं कोयला मालिक ने चालक के साथ मिल कर धोखाधड़ी कर डेहरी बिहार ले जाकर ऊंचे दाम में बेचने की योजना थी. पुलिस ने ट्रक खलासी रवि महतो (पिता पूरन महतो) ग्राम बनकोरिया नवादा विष्णुगढ़ निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.जबकि चालक भागने में सफल रहा. इस मामले में ट्रक मालिक सुमंजय सिंह सीवान गोमिया, कोयला मालिक ज्वाला प्रसाद सिंह डेमोटांड़ व चालक के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.