profilePicture

छठ पूजा समिति ने व्रतियों के बीच सस्ते दर पर फल उपलब्ध कराया

28 हैज 80 बाजार में फल बेचते समिति के सदस्य.चौपारण. छठ पूजा समिति पिछले कई वर्षों से छठ व्रतियों के बीच सस्ते दर पर फल उपलब्ध करा रहा है. समिति की ओर से इस वर्ष भी काफी मात्रा में बाजार में फल उपलब्ध कराया गया है. समिति ने बाजार मूल्य से सस्ते दर पर फल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:03 PM

28 हैज 80 बाजार में फल बेचते समिति के सदस्य.चौपारण. छठ पूजा समिति पिछले कई वर्षों से छठ व्रतियों के बीच सस्ते दर पर फल उपलब्ध करा रहा है. समिति की ओर से इस वर्ष भी काफी मात्रा में बाजार में फल उपलब्ध कराया गया है. समिति ने बाजार मूल्य से सस्ते दर पर फल बेचने का निर्णय लिया है. सार्वजनिक छठ पूजा समिति सिंघरावां ने लागत मूल्य पर छठ व्रतियों के बीच फल वितरण किया.क्या है समिति का दर : समिति द्वारा बाजार में उपलब्ध फल का दर इस प्रकार है. केला तीन सौ रुपये कांधी,सेव 400 रुपये पेटी,संतरा 30 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. जबकि बाजार में सेव 70 रुपये किलो, केला 500 से 550 रुपये कांधी, अमरूद, गाजर 80 रुपये किलो,पानी फल सिंघाड़ा, शकरकंद 40 रुपये किलो, डंभा 20 रुपये जोड़ा, सुथनी 40 रुपये किलो, नारियल 40 रुपये जोड़ा, मूली, कच्चा केला 20 रुपये किलो,अदरख 80 रुपये किलो की दर से मंगलवार को बिक रहा है. समिति के अजय प्रसाद केसरी, पवन कुमार केसरी,पिंटू कुमार केसरी, गुड्डु, दशरथ, बिदुल, मथुरा चौरसिया,पिंकू जैन,रमेश्वर प्रसाद, रवि केसरी,संतोष केसरी,गोपाल केसरी सहित कई लोग ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष संस्था की ओर से छठ व्रतियों के लिए सस्ते दर पर फल उपलब्ध कराया जाता है. इस कार्यक्रम में बाजार के व्यवसायी वर्ग के लोग आपस में चंदा इक्कट्ठा कर फल उपलब्ध कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version