छठ घाट सज-धज कर तैयार, पहला अर्घ्य आज
चौपारण. महापर्व छठ के गीतों से चौपारण का वातावरण भक्तिमय हो गया है. प्रखंड के सभी छठ घाटों को समाज सेवियों तथा छठ पूजा समिति के सदस्यों ने आकर्षक ढंग से सजाया है. ताजपुर के शिवाला के पास स्थित छठ घाट प्रखंड में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. तालाब के चारों ओर विद्युत सज्जा […]
चौपारण. महापर्व छठ के गीतों से चौपारण का वातावरण भक्तिमय हो गया है. प्रखंड के सभी छठ घाटों को समाज सेवियों तथा छठ पूजा समिति के सदस्यों ने आकर्षक ढंग से सजाया है. ताजपुर के शिवाला के पास स्थित छठ घाट प्रखंड में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. तालाब के चारों ओर विद्युत सज्जा की गयी है. समिति की ओर से भागवान भास्कर की प्रतिमा तालाब के बीच में बनाया गया है. इसके अलावा चयकला,दैहर,दादपुर,मध्यगोपाली,चोरदाहा,पांडेयबारा,बसरिया,रामपुर,सिघरावां,मानगढ़, बेला, करमा,चैथी,मलिकाना,हजारधमना,सेलहरा सहित कई छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. जहां छठ व्रती आज पहला अर्घ्य देंगे.