पदमा व चरही के छठ घाट सज कर तैयार
पदमा. पदमा प्रखंड में छठ महापर्व आस्था के साथ मनाया जा रहा है. छठ महापर्व को लेकर सभी छठ घाटों पर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लाइट व सफाई की व्यवस्था की गयी है. विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा छठव्रतियोें के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. छठ घाटों पर मुख्य द्वार का निर्माण किया गया है. […]
पदमा. पदमा प्रखंड में छठ महापर्व आस्था के साथ मनाया जा रहा है. छठ महापर्व को लेकर सभी छठ घाटों पर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लाइट व सफाई की व्यवस्था की गयी है. विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा छठव्रतियोें के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. छठ घाटों पर मुख्य द्वार का निर्माण किया गया है. प्रखंड में सेवटा नदी पर छठ घाट बनाया गया है. इस घाट पर पदमा, सूर्यपुरा, सरैया, भंडरा, गारूकुरहा सहित अन्य गांव के छठव्रती आते हैं. चरही. प्रखंड में आस्था का महापर्व छठ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पहला अर्घ्य बुधवार शाम को होगा. छठ पर्व को लेकर धोरधोरवा नदी, ढेबा नदी, झरना नदी, चरही डैम, चरही श्यामपट्टी, बोकारो नदी, कजरी नदी, चनारो नदी, गंधोनिया नदी, रंगु बेड़ा सहित अन्य छठ घाटों की साफ-सफाई ग्रामीणों व समाजसेवियों के माध्यम से की गयी है. चरही डैम के पास लाइट की व्यवस्था की गयी है.