विष्णुगढ़ व टाटीझरिया में छठ संपन्न
30 हैज50 में हेठली बोदरा गांव में भगवान सूर्य को अर्घ्य देने जाते छठव्रती.विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ तथा टाटीझरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में लोक आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास व श्रद्धा से संपन्न हुआ. श्रद्धालुओं ने 29 को अस्ताचलगामी तथा 30 अक्तूबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. विष्णुगढ़ के जमुनिया डैम,हेठली बोदरा स्थित जमुनिया नदी […]
30 हैज50 में हेठली बोदरा गांव में भगवान सूर्य को अर्घ्य देने जाते छठव्रती.विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ तथा टाटीझरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में लोक आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास व श्रद्धा से संपन्न हुआ. श्रद्धालुओं ने 29 को अस्ताचलगामी तथा 30 अक्तूबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. विष्णुगढ़ के जमुनिया डैम,हेठली बोदरा स्थित जमुनिया नदी ,बागेश्वरी मंदिर बनासो, सात माइल चौक नदी,सतगढ़वा नदी,उरगी डैम के अलावे अन्य नदी, तालाबों पर बने छठ घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. छठ घाट तक जानेवाले मार्गों की साफ-सफाई के साथ ही विद्युत सज्जा की गयी थी.