17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग से पारिवारिक रिश्ता है : गायिका देवी

माता विंध्यावासिनी समिति की ओर से जागरण का आयोजन30हैज15 में- जानकारी देते भोजपुरी गायिका देवी व आयोजक समिति के लोग. हजारीबाग. भोजपुरी गायिका देवी ने कहा कि हजारीबाग से हमारा पारिवारिक रिश्ता है. मैं लोक गीत मनोरंजन के लिए गाती हूं. गुरुवार को देवी माता विंध्यावासिनी शाखा हजारीबाग द्वारा आयोजित जागरण कार्यक्रम में भाग लेने […]

माता विंध्यावासिनी समिति की ओर से जागरण का आयोजन30हैज15 में- जानकारी देते भोजपुरी गायिका देवी व आयोजक समिति के लोग. हजारीबाग. भोजपुरी गायिका देवी ने कहा कि हजारीबाग से हमारा पारिवारिक रिश्ता है. मैं लोक गीत मनोरंजन के लिए गाती हूं. गुरुवार को देवी माता विंध्यावासिनी शाखा हजारीबाग द्वारा आयोजित जागरण कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची. व्यवसायी राकेश रंजन प्रसाद के आवास पर पत्रकार सम्मेलन हुआ. गायिका देवी ने कहा कि आज के दौर में भोजपुरी गाने में काफी गिरावट आयी है. क्योंकि आज गीत बाजारवाद हो गया है. मार्केट के अनुसार गीत बनता है. जिसके कारण गिरावट आयी है. हमने लोक संगीत से गीतों की शुरुआत की है, जो लोक परंपरा पर कायम रहती है. हमने हमेशा अपने गीतों में सभ्यता का ख्याल रखा है. कुछ लोगों के कारण आज भोजपुरी गीत में कमी आयी है. देवी ने कहा कि हमने भारत सहित पांच अन्य देशों में अपने गीत गाये हैं. जिसमें बैंकॉक, मास्कोक, कतर, दुबई और भूटान शामिल है. उन्होंने कहा कि सात साल की उम्र से जब मैं स्कूल में पढ़ती थी, तभी गीत गाती थी. मैं शुरुआती दौर में गजल गाती थी, परंतु जब मैंने बाजार में अपना पहला एलबम निकाला, जो हमने भोजपुरी में लोक संगीत गाया. उसी वक्त से मैं गजल से दूर भोजपुरी सभ्यता से जुड़ती चली गयी. मैं दर्शकों के लिए सभी तरह की गीत गाती हूं. मेरा सबसे पसंदीदा एलबम यारा है और अभी फिलहाल हमने बाजार की मांग के अनुसार डीजे वाला भाई करा भोलूम भाई एलबम निकाला है, जिसे श्रोता काफी पसंद कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में देवी ने छठ शिव भक्ति एवं माता के गीत से भक्तों का मनोरंजन किया. देवी के साथ इलाहाबाद के कुमार बादल, विंध्याचल के रवि शंकर शास्त्री, सासाराम के अंकुश राजा, विंध्याचल मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित मोहित मिश्रा, पंडित बादल मिश्रा और झांकी प्रस्तुत करने के लिए विंध्याचल से बॉबी शामिल हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था से जुड़े राकेश रंजन, मंजित सिंह कालरा, हरीश श्रीवास्तव, आनंद देव, मनोज गुप्ता, अशोक अग्रवाल, प्रदीप प्रसाद, भैया संदीप, मिथलेश कुमार, सुनिल सिन्हा, पारस अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, पवन जैन, भुवनेश्वर पटेल आदि शामिल हंै. गायिका देवी ने छठ तालाब स्थित भगवान चित्रगुप्त के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि भक्ति गीत मन मस्तिष्क में बदलाव व समाज को बेहतर बनाने में कारगर है. इस उदगार के साथ संस्था के लोगों को भी धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel